जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के गिराए घर, TRF अपने बयान से पलटा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने सख्त कार्रवाई करते हुए लश्कर और जैश से जुड़े 6 आतंकियों के घर गिराए। सर्च ऑपरेशन त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में चलाया गया। TRF ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया। एलओसी पर पाक सेना ने फायरिंग की, जवाब में भारतीय सेना भी सक्रिय रही। वहीं गुजरात में 500 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए।

जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के गिराए घर, TRF अपने बयान से पलटा
Image Source: Google

पहलगाम हमले के बाद सेना ने अब तक 6 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। इनमें लश्कर के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद और जैश के अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल हैं।

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था एक आतंकी

जैश का आतंकी अहसान उल हक साल 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापस लौटा था। पहलगाम हमले में लश्कर के आसिफ और आदिल के नाम सामने आए थे।

सर्च ऑपरेशन में कार्रवाई

सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर यह कार्रवाई की।

TRF ने पलटा बयान

हमले के 3 दिन बाद द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, जबकि सबसे पहले उसी ने जिम्मेदारी ली थी।

LOC पर पाकिस्तान की फायरिंग

पाक सेना ने शुक्रवार और शनिवार को एलओसी पर भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी नुकसान की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में मेडिकल इमरजेंसी

राज्य में मेडिकल इमरजेंसी लागू कर दी गई है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 24x7 निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

गुजरात में घुसपैठियों पर कार्रवाई

सूरत और अहमदाबाद में 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों से अपील की थी कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जाए।