भोपाल पुलिस कमिश्नरेट: नवागत डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने जोन-1 के थानों का किया निरीक्षण
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के नवागत पुलिस उपायुक्त (DCP) जोन-1 आशुतोष गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्रीय थानों का दौरा किया
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के नवागत पुलिस उपायुक्त (DCP) जोन-1 आशुतोष गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्रीय थानों का दौरा किया. और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने थाना जहांगीराबाद, थाना कमला नगर और थाना रातीबढ़ का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान DCP आशुतोष गुप्ता ने थानों में उपलब्ध भौतिक संसाधनों, अभिलेख संधारण, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए और आमजन की समस्याओं का तुरंत और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाए.

पुलिस उपायुक्त ने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता तथा सुरक्षा मानकों को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए. साथ ही थानों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को टीमवर्क और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी.
इस निरीक्षण का उद्देश्य थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाना, जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही बढ़ाना और क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखना है.
shivendra 
