भोपाल में सनातनी दीपावली मनाने की अपील

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता दुकानों और बाजारों में जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस त्योहार पर खरीदारी करते समय केवल अपनों से ही व्यवहार करें  यानी अपने ही धर्म और समाज ओर सनातनी व्यापारियों से दीपावली पर सामान खरीदें।

भोपाल में सनातनी दीपावली मनाने की अपील

भोपाल:  हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी न्यू मार्केट पहुंचे और ग्राहकों से हिंदुओं से ही सामान खरीदने की अपील की जहाँ कुछ हिंदूवादी संगठनों ने त्योहारों के मौके पर एक विशेष अभियान शुरू किया है। धनतेरस और दीपावली के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ी हुई है, और इसी बीच ये संगठन पोस्टर हाथों में लेकर जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इन पोस्टरों पर साफ़ लिखा हैं।“धन का उपयोग वहां करें जो सनातनी हो, जिहाद के उपयोग में ना जाने दे आपका धन हिंदू उत्सव समिति ने इस साल सनातनी दिवाली मनाने की अपील की है. भोपाल में हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और कई संत न्यू मार्केट पहुंचे और उन्होंने लोगों से हिंदुओं से ही सामान खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से खरीदारी कतई न करें, जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं. मस्जिदों से फतवा जारी किया जाता है. इसलिए हिंदू व्यापारियों से ही खरीदारी करें. हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और संत न्यू मार्केट में पोस्टर लेकर घूम रहे हैं.संगठन के कार्यकर्ता दुकानों और बाजारों में जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस त्योहार पर खरीदारी करते समय केवल अपनों से ही व्यवहार करें  यानी अपने ही धर्म और समाज के व्यापारियों से सामान खरीदें। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी  नें कहा कि हमारा  त्यौहार हमारों  से व्यापार और हमारों से ही व्यवहार जो हमारा हो, सनातनी हो हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच सभी से अपील कर रहा है की व्यवहार और व्यापार उन्हीं से करे और त्योहार भी उन्हीं से मनाए जो सनातनी हो जो लक्ष्मी की पूजन करता हो।