भोपाल में बनेगी पहली 10 लेन सड़क, NHAI करेगा सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल

NHAI भोपाल में 10-लेन सड़क निर्माण के लिए सॉलिड वेस्ट का उपयोग करेगा।यह प्रोजेक्ट 836.91 करोड़ का है।यह कदम शहर के कचरा प्रबंधन में बड़ा सुधार होगा

भोपाल में बनेगी पहली 10 लेन सड़क, NHAI करेगा सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल

भोपाल: NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) अब राजधानी में मौजूद सॉलिड वेस्ट का उपयोग सड़क निर्माण में करने जा रहा है। इसी पहल के तहत भोपाल में राज्य की पहली 10 लेन रोड तैयार की जाएगी।ये प्रोजेक्ट न सिर्फ ट्रैफिक को आसान बनाएगा, बल्कि कचरे के पहाड़ को भी खत्म करने में मदद करेगा।

NHAI करेगा राजधानी से निकले सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल

NHAI ने भोपाल नगर निगम से करीब 10 लाख मीट्रिक टन सूटेबल सॉलिड वेस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि आदमपुर खंती में ही 3 लाख मीट्रिक टन से अधिक लिगसी वेस्ट मौजूद है, जिसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा। यह 10-लेन सड़क रत्नागिरी से आश्रम चौराहे तक लगभग 16 किलोमीटर के दायरे में बनाई जाएगी। पूरा प्रोजेक्ट 836.91 करोड़ रुपये का है और इसका टेंडर राजस्थान की एक निजी कंपनी ने हासिल किया है।

जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

सड़क की गैप फिलिंग और साइड फीलिंग में सॉलिड वेस्ट का उपयोग होगा। NHAI के अनुसार, ट्री कटिंग परमिशन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से आदमपुर खंती में जमा कचरे के पहाड़ खत्म होने की भी उम्मीद है।