बिहार विधानसभा चुनाव: JDU ने 57 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट की जारी, 4 बाहुबलियों को मिला टिकट
बिहार के विधानसभा चुनावों के लिए JDU उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है. JDU ने बुधवार यानि 15 अक्टूबर को 57 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है.

बिहार के विधानसभा चुनावों के लिए JDU उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है. JDU ने बुधवार यानि 15 अक्टूबर को 57 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है.
JDU ने 4 बाहुबलियों को टिकट दिया है. मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह, कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडे, मांझी से बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को टिकट मिला है. 10 अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है. लिस्ट में 6 मंत्रियों के भी नाम शामिल हैं. 4 महिलाओं को टिकट मिला है. इसके अलावा चिराग के दावे वाली 5 सीटों सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरबा पर भी JDU ने कैंडिडेट उतारे हैं.
JDU की पहली लिस्ट में 18 विधायकों को रिपीट किया गया है. 2 विधायकों का टिकट कटा है. सकरा से आदित्य कुमार और बरबीघा से सुदर्शन कुमार. 2020 में सबसे कम 12 वोटों से चुनाव जीते कृष्ण मुरारी शरण ऊर्फ प्रेम मुखिया को फिर से हिलसा से टिकट दिया गया है.
2025 के विधानसभा चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राज्य पहले फेज के लिए 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.