MP News: 52 साल के व्यक्ति की जिम में हुई मौत, एक्सरसाइज करते हुए हुआ बेहोश

गोरखपुर स्थित गोल्ड जिम में वर्कआउट के दौरान 52 वर्षीय यतीश सिंघई को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह एक्सरसाइज करते वक्त हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिम स्टाफ ने बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में जिम के दौरान मौत के ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

MP News: 52 साल के व्यक्ति की जिम में हुई मौत, एक्सरसाइज करते हुए हुआ बेहोश

JABALPUR. मध्यप्रदेश में जिम में एक्सरसाइज के दौरान होने वाली मौतों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला जबलपुर के गोरखपुर इलाके स्थित गोल्ड जिम का है, जहां 52 वर्षीय यतीश सिंघई की एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

यतीश रोज की तरह सुबह 6:45 बजे जिम गए थे और मशीनों पर वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि हार्ट अटैक आने के बाद जिम ट्रेनर और अन्य साथी उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं, उन्हें सीपीआर भी दिया गया।

हालांकि तुरंत भंडारी अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पहले भी प्रदेश में जिम के दौरान हार्ट अटैक से कई लोगों की जान जा चुकी है, जिससे ऐसे मामलों को लेकर चिंता बढ़ गई है।