मऊगंज जिले में निर्विवाद संपन्न हुआ पंचायत उपचुनाव, 43 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 और हनुमना विकासखंड की ग्राम पंचायत तिलया में 22 जुलाई को शांतिपूर्वक उपचुनाव संपन्न हुए। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की सख्त निगरानी के बीच करीब 43% मतदान दर्ज हुआ। नईगढ़ी वार्ड 8 में 4988 मतदाताओं में से 2190 ने वोट डाले, जबकि तिलया में 1749 में से 758 मतदाताओं ने मतदान किया।

जिला प्रशासन की मुस्तैदी भरी व्यवस्था के चलते पंचायत उप चुनाव का निर्वाचन कार्य पूर्ण निर्विवाद एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 8 में जनपद सदस्य तथा हनुमना जनपद के ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु 22 जुलाई को संपन्न हुए चुनाव में करीब 43 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह 7 से प्रारंभ हुआ मतदान का दौर दोपहर बाद 3 तक चला इस बीच मतदाता पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए।जनपद पंचायत नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 8 में जनपद सदस्य पद हेतु संपन्न हुए उपचुनाव में कुल 4988 मतदाताओं में से 2190 मत पड़े यानी कुल 43. 91 फ़ीसदी मतदान हुआ.
वही हनुमना विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु संपन्न हुए उपचुनाव में 1749 मतदाताओं में से 758 मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यहां मतदान का प्रतिशत 43.33 फीसदी रहा।
गौरतलब है की नईगढ़ी विकासखंड के वार्ड क्रमांक 8 जनपद सदस्य हेतु कुल 5 उम्मीदवार मैदान में है तो वही ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के आदेशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मऊगंज के दिशा निर्देशन में संपन्न हुए उपचुनाव दौरान प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल हर पल हर क्षेत्र में मुस्तैद दिखे।
वहीं कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पोलिंग बूथों में भ्रमण करते व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए रखें। उधर संपन्न हुए पंचायत उपचुनाव में जहां 90 वर्ष से भी अधिक उम्र दराज वयोवृद्ध महिला पुरुषों ने अपने नाती पोतों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया वही लगभग सभी केंद्रों में कई युवाओं ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया।
उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम बंद,जीत हार को लेकर बढ़ी धड़कने
नवगठित मऊगंज जिले कि जनपद पंचायत नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 के जनपद सदस्य पद हेतु एवं हनुमना विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु उपचुनाव संपन्न हो चुका है। ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की किस्मत बंद हो चुकी है लेकिन हार जीत को लेकर उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ने लगी है।
उधर अब प्रत्याशी और उनके समर्थक सहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जिन्होंने अपने उम्मीदवार मैदान में उतरे थे हार जीत का गुणा गणित लगाने में जुट गए। मतदान के बाद देखने में आया कि उम्मीदवारों के समर्थक ग्राम मोहल्ला एवं जाति संप्रदाय बार सूची लेकर वोट का हिसाब करने लगे। जबकि चाय की दुकानों से लेकर चौराहों पर उम्मीदवारों के समर्थक गुणा गणित लगाने में जुटे रहे।
चौपाल पर चुनाव की चर्चा चली तो मौके पर मौजूद ज्यादा समझदार लोग कुछ बूथों का हाल बताने लगे। चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने उम्मीदवारों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
मतदान के बाद अधिकतर मतदाता मौन-
पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया उम्मीदवारों के लोग हार जीत की गुणा गणित में जहां जुटे हैं वहीं मतदान करने के बाद मतदाताओं की हालत कुछ इस कदर देखने को मिल रहे हैं कि अब मतदान के बाद मतदाता किसी भी उम्मीदवार की बुराई एवं अच्छाई का बखान करना नहीं चाहते।
इसलिए वोट देकर शांत है और नतीजा का इंतजार कर रहे हैं। इन सब के बीच कुछ जगहों पर जाति बिरादरी का समीकरण देखा गया। अब मतदान के बाद कोई प्रत्याशी उसके समर्थक जाति के हिसाब से गणित लगाता है तो कोई संबंधों पर वोट मिलने की बात कह रहा है।
प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं 26 जुलाई को निकलेगा नतीजा
मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 8 के जनपद सदस्य एवं हनुमना विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलया में सरपंच पद हेतु उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। 22 जुलाई को संपन्न हुए उप चुनाव के मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई।
अब गुणा गणित का दौर प्रारंभ हो गया है। सभी उम्मीदवारों के समर्थक अपने समर्थित उम्मीदवार की जीत की बात करते गली चौराहों में देखे जा रहे हैं।
सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो चुकी है। अब जहां एक तरफ उम्मीदवारों को प्राप्त मत की चर्चाएं चारों तरफ चलने लगी है। वही आने वाले 26 जुलाई को होने वाली मतगणना में परिणाम क्या आएगा किसकी जीत होगी किसकी हार होगी जिसको लेकर उम्मीदवारों की धड़कन तेज हो गई है।