प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर जारी किया गया कारण बताओं नोटिस

कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर जारी किया गया कारण बताओं नोटिस

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिले के साथ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी नईगढ़ी कल्पना यादव, प्रभारी प्रशासनिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज रामकुशल मिश्रा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनुमना जगदीश राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (वित्तीय प्रभार) जनपद मऊगंज अवध बिहारी खरे, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक संतोष कुमार पाण्डेय,  प्रतिभा सिंह तथा आरिफ रजा अंसारी को प्रधानमंत्री आवास के नवीन लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम किश्त की राशि जारी न करने तथा समग्र सीडिंग में प्रगति न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।