पटरी पर लौटने की तैयारी में रीवा-महू स्पेशल
रीवा | कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च माह के अंतिम सप्ताह में सभी एक्सप्रेस सहित पैसेंजर गाड़ियों को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद सितम्बर माह के पहले सप्ताह से रीवा रेलवे स्टेशन से गाड़ियों का संचालन धीरे-धीरे शुरू है। जल्द ही साप्ताहिक गाड़ी रीवा-महू को स्पेशल के रूप में संचालित किया जा सकता है। जिसके लिए रीवा रेलवे स्टेशन के सम्मिलित विभाग के अधिकारियों द्वारा रैक तैयार कर दिए गए हैं। जैसे ही पमरे मुख्यालय जबलपुर से निर्देश मिलेगा, उसके साथ ही ट्रेन पटरी पर फिर से आ जाएगी।
हालांकि स्थानीय स्टेशन सूत्रों की मानें तो पमरे द्वारा एक दिसम्बर से जहां कई गाड़ियों के समय में मामूली रद्दोबदल किया गया है, वहीं कई गाड़ियों को एक दिसम्बर से स्पेशल के रूप में चलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिसमें रीवा से महू के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी भी शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि यह ट्रेन भी एक दिसम्बर से पटरी पर आ सकती है। हालांकि इस मामले में जब तक स्थानीय स्टेशन तक नोटीफिकेशन नहीं पहुंचता, तब तक इसका विधिवत संचालन नहीं किया जा सकेगा। अलबत्ता रीवा-महू के बीच स्पेशल के रूप में गाड़ी चलाने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है।
13 कोच की होगी ट्रेन
पश्चिम-मध्य रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रीवा (इंदौर) महू के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01703-01704 के रूप में इसे चलाया जाएगा। यह ट्रेन 13 कोच की रहेगी। जिसमें सामान्य श्रेणी का कोच नहीं रहेगा। इसके जगह चेयरयान की सुविधा दी जाएगी। हासिल जानकारी के अनुसार मंगलवार, रविवार व गुरुवार को यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन पटरी पर दौड़ेगी। इसी अनुपात में इसकी वापसी के दिन भी रहेंगे। बताया जा रहा है कि ट्रेन के रवानगी एवं वापसी के समय में किसी भी तरह का रद्दोबदल फिलहाल नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुराने टाइम टेबिल के अनुसार ही ट्रेन की रवानगी व वापसी होगी।
यात्रा के लिए रिजर्वेशन आवश्यक
कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत इस ट्रेन में भी यात्रियों को सफर करने के लिए पूर्व से रिजर्वेशन कराना अनिवार्य रखा गया है। बिना रिजर्वेशन के यात्रा की मनाही रहेगी। इतना ही नहीं यात्रियों को संबंधित स्टेशन पर समय से पहले पहुंचने व मास्क सहित सेनेटाइजर उपयोग करना जरूरी रहेगी।