वायरल हुई रश्मिका और विजय की सगाई की खबर, जल्द हो सकती है शादी
साउथ स्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरें सामने आई हैं.

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा की सगाई हो गई है। ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट का है। एम9 न्यूज रिपोर्ट की माने तो दोनों स्टार्स ने सगाई कर ली है और जल्द ही उनकी शादी भी होने वाली है। लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही कोई सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाला है, जिससे लोग कन्फर्म नहीं कर पा रहे कि सगाई सच में हुई है या ये सिर्फ एक अफवाह है।
वैसे दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई बार रूमर्स सुनने को मिलते हैं। दोनों को ही साथ में कई बार स्पॉट किया गया है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को भी ऑफिशियल नहीं किया है। दोनों की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन दोनों में से किसी ने इस बात पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि दोनों के करीबियों का कहना है कि जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है, लेकिन कब होने वाली है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बात करें करियर की तो रश्मिका ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें 'पुष्पा: द राइज़' और 'पुष्पा 2: द रूल', 'डियर कॉमरेड', 'भीष्म' जैसी फिल्में शामिल हैं।वहीं, विजय देवरकोंडा ने 'पेली चूपुलु', 'द्वारका' और 'अर्जुन रेड्डी' में काम किया है। दोनों ने एक साथ 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' मूवी में साथ में काम किया है।
View this post on Instagram