India- pak war : पठानकोट एयरबेस पर फिर हमला, पंजाब के कई शहरों में सायरन और धमाके
पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन आज सुबह (10 मई) एक बार फिर पंजाब को निशाना बनाया। सुबह 5 बजे पठानकोट एयरबेस पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। धमाकों की आवाज के बाद पूरे इलाके में सायरन बजने लगे और दुकानों को तत्काल बंद करा दिया गया।बठिंडा, अमृतसर और फिरोजपुर में भी सायरन बज रहे हैं।

india-pak war update. पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन आज सुबह (10 मई) एक बार फिर पंजाब को निशाना बनाया। सुबह 5 बजे पठानकोट एयरबेस पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। धमाकों की आवाज के बाद पूरे इलाके में सायरन बजने लगे और दुकानों को तत्काल बंद करा दिया गया।बठिंडा, अमृतसर और फिरोजपुर में भी सायरन बज रहे हैं।
मिसाइल गिरने से इलाके में हड़कंप
फिरोजपुर की डीसी दीपशिखा शर्मा ने लोगों से घरों में ही रहने और खिड़कियों से दूर रहने की अपील की है। सुबह 8 बजे जालंधर के नाहला गांव में मिसाइल गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जालंधर कैंट, आदमपुर और कपूरथला में बाजार बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
जालंधर में प्रशासन की एडवाइजरी
पठानकोट एयरबेस और पंजाब के अन्य शहरों पर हुए ताजा हमलों के बाद जालंधर प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों और खुली जगहों पर जाने से बचें। साथ ही ऊंची इमारतों में जाने से भी परहेज करने को कहा गया है। जालंधर कैंट और आदमपुर के बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में स्थित मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।