MP News: देवास में आरटीसन कंपनी में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक
देवास में आरटीसन कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसमें दो चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। कंपनी में बांस से फर्नीचर बनाने का कार्य होता था। आग पर काबू पाने के लिए आठ से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर तैनात हैं। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

DEWAS. जिले में इंदौर-भोपाल बायपास पर स्थित आरटीसन कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। आग इतनी तेज थी कि कंपनी में खड़े 2 चार पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस और सीएसपी दिशेष अग्रवाल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से आठ से ज्यादा फायर ब्रिगेड बुलाए गए हैं। साथ ही बैंक नोट प्रेस सोनकच्छ और बाकी कंपनियों से भी फायर ब्रिगेड की मदद ली जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरटीसन कंपनी में बांस के पेड़ों से फर्नीचर तैयार करने का काम होता था। आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।