CG NEWS : रायपुर में ऑटोवालों की मनमानी से मिलेगी निजात,जल्द दौड़ेगी 100 ई-बसें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर जल्दी ही ई-बसें संचालित की जाएगी। इन बसों को संचालन के लिए कुछ नए रूट और पूर्व निर्धारित रूट भी तय किया गया हैं, जहां ई-बसें संचालित की जाएगी।

CG NEWS : रायपुर में ऑटोवालों की मनमानी से मिलेगी निजात,जल्द दौड़ेगी 100 ई-बसें
image source : google

रायपुर. जल्द ही राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएगी। रायपुर विकास प्राधिकरण ने आम लोगों की सुविधा के लिए ई-बसें चलाने का डिसिजन लिया है। शहर में ई-सिटी बसें चलने से प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा और यात्रियों को सस्ती यात्रा सेवा भी मिलेगी।ऑटोवालों को दो-तीन गुना किराया देने से अब राहत मिलेगी। 

शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर जल्दी ही ई-बसें संचालित की जाएगी। दरअसल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के लिए पूर्व निर्धारित रूट के तहत बस संचालन किया जाएगा। वहीं इको फ्रेंडली ई-बसें भी संचालित होगी, और बस संचालन की एजेंसी गुजरात अहमदाबाद की चार्टडेड स्पीड लिमिटेड कंपनी को सौपीं गई है।इन बसों को संचालन के लिए कुछ नए रूट और पूर्व निर्धारित रूट भी तय किया गया हैं, जहां ई-बसें संचालित की जाएगी।

पंडरी बस डिपो में अधिकांश सिटी बसें कबाड़खाने में तब्दील हो चुकी हैं। पूर्व में संचालित 67 सिटी बसों में से आधी से ज्यादा कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। वर्तमान में महज 25 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। ई-बस संचालन के लिए रूट तय कर लिया गया है, बस संचालकों ने 62.20 रुपये प्रति किमी के हिसाब से रेट तय किया गया है। निगम के अफसरों के अनुसार राजधानी एवं आसपास के लोगों को सस्ते किराए पर सार्वजनिक यातायात सुविधा का रास्ता साफ हो रहा है।

इन रूड पर बस चलाने की तैयारी

रायपुर रेलवे स्टेशन से  मैग्नेटो माल,  घड़ी चौक, भानसोज  एमएम फन सिटी। 
रायपुर रेलवे स्टेशन से  मंदिर हसौद, कुरुद चंद्रखुरी, तेलीबांधा रेलवे स्टेशन से खैरखुंट, धरसींवा, सुंगेरा। 
रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, रावतपुरा कॉलेज, चंपारण।
एयरपोर्ट से भिलाई, टाटीबंध चौक,दुर्ग बस स्टैंड, एयरपोर्ट से कुम्हारी, तेलीबांधा चौक, चरौदा, पॉवर हाउस,  भिलाई-3, दुर्ग बस तक स्टैंड (एसी बस)  नेहरू नगर। 
रेलवे स्टेशन से संचालनालय वाया जोरा, नवा रायपुर मंत्रालय, नगर घड़ी, संचालनलय वाया माना बस्ती चौक, टाटीबंध, पचपेड़ी नाका, रेलवे स्टेशन से विधानसभा, पंडरी बस स्टैंड, सिलियारी, मांढर । 
रेलवे स्टेशन से कुम्हारी बस्ती, भाठागांव बस स्टैंड, घड़ी चौक, व्हाया कुम्हारी चौक, माना कैंप। 
रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, पलौद, नवागांव,  कोटनी, अवंति चौक,  पंडारी बस स्टैंड, मोवा, विधानसभा, जीरो पाइंट, दोंदे, रेलवे स्टेशन से खरोरा तिगड्डा, फाफाडीह, सिलियारी स्टेशन। 
रेलवे स्टेशन से भनपुरी, फाफाडीह,  कुम्हारी, उरला।