BJP सांसद के मीडिया हैंडलर ने नर्मदा पुल से लगाई छलांग, fb पोस्ट पर लिखी ये बात

राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के कार्यालय का मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी फेसबुक पर पोस्ट लिखकर लापता हो गया. खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर स्थित नर्मदा नदी के बड़े पुल से उसकी बाइक व चप्पल मिले हैं.

BJP सांसद के मीडिया हैंडलर ने नर्मदा पुल से लगाई छलांग, fb पोस्ट पर लिखी ये बात
खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर स्थित नर्मदा नदी का पुल

राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के कार्यालय का मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी फेसबुक पर पोस्ट लिखकर लापता हो गया. खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर स्थित नर्मदा नदी के बड़े पुल से उसकी बाइक व चप्पल मिले हैं. उसके नर्मदा नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है. 1 मई को उसकी शादी होने वाली थी.

महेंद भाटी बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे अपने घर कल्याणपुरा से निकले थे. 10 बजे उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की. जैसे ही दोस्तों और रिश्तेदारों ने पोस्ट देखी वो नर्मदा नदी के कसरावद पुल पर पहुंच गए. 

महेंद्र ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'मेरी मौत का जिम्मेदार में स्वयं हूं. इसलिए मेरे नहीं रहने के बाद किसी को भी परेशान ना किया जाए. नर्मदे हर'