इंदौर में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, सीमा नाथ का पेडलर भी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में महिला आरोपी सीमा नाथ और उसके पेडलर आकाश को गिरफ्तार किया है।

इंदौर में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, सीमा नाथ का पेडलर भी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ पकड़ी गई सीमा नाथ के पेडलर को भी किया गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से करीब 516 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" बरामद किया गया है जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है साथ ही 48 लाख 50 हजार रूपए नगद भी पाए गए है. 
आरोपी का नाम आकाश है (उम्र 21,निवासी धार रोड नागदा पथ इंदौर). इसके खिलाफ 6 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अपराध क्रमांक 138/2025, धारा 8/21, 8/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर और 48,50,000 कैश के साथ आरोपी महिला सीमा नाथ को गिरफ्तार किया था। सीमा के कब्जे से करीब 516 ग्राम  "ब्राउन शुगर" बरामद की गई थी. नगद के साथ-साथ आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा भी जब्त किया गया। इसी कड़ी में आरोपी के पेडलर को भी गिरफ्तार कर लिया  गया है. 

इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने शहर में चल रही अवैध नशे की तस्करी और उसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों के बाद, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनोज श्रीवास्तव ने दो अधिकारियों पुलिस उपायुक्त राजेश त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया को यह जिम्मेदारी हैं. इन निर्देशों के आधार पर, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई हैं.