3 IPS अधिकारियों के तबादले, वरुण कपूर को बनाया गया भोपाल जेल महानिदेशक
राज्य शासन द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें आईपीएस वरुण कपूर को विशेष पुलिस महानिदेशन आर. ए. पी. टी. सी. इंदौर से महानिदेशक, जेल मध्यप्रदेश भोपाल में पदस्थ किया गया है.

राज्य शासन द्वारा तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें आईपीएस वरुण कपूर को विशेष पुलिस महानिदेशन आर. ए. पी. टी. सी. इंदौर से महानिदेशक, जेल मध्यप्रदेश भोपाल में पदस्थ किया गया है.
इसके अलावा मो. शाहिद अबसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, EOW भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन एवं भर्ती) पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीआरआई तथा संचालक मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौरी, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
और मो. यूसुफ कुरैशी को उप पुलिस महानिरीक्षक, सायबर सेल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से उप पुलिस महानिरीक्षक, EOW भोपाल बनाया गया है.
इसके साथ ही IPS चंद्रशेखर सोलंकी को पुलिस महानिरीक्षक विसबल, इंदौर रेंज को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से, अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक, आर.ए.पी.टी.सी. इंदौर के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.