भोपाल में 4 क्विंटल मावा और 2 क्विंटल पनीर जब्त, जांच के लिए भेजे सैंपल

भोपाल के मंगलवारा इलाके से फूड इंस्पेक्टर की टीम ने पुलिस टीम के साथ एक मावा दुकान से 2 क्विंटल पनीर और 4 क्विंटल मावा जब्त किया है. पनीर और मावा की जांच होगी, अवमानक होने पर उन्हें नष्ट किया जाएगा.
मावा और पनीर में अपमिश्रण की शिकायत मिलने पर खाद्य प्रशासन विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस टीम के साथ टीम महेंद्र मावा भंडार पर पहुंची और यहां से पनीर-मावा जब्त किया. दुकानदार ने मावा ग्वालियर से आना बताया है. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने दोनों खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए और जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया.