मैहर नवरात्रि मेला: 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मांस-मछली, अंडा बिक्री पर प्रतिबंध

मैहर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक क्वार नवरात्रि मेला आयोजित होगा. इस दौरान क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए SDM दिव्या पटेल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत नगरपालिका क्षेत्र मैहर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है.
इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. आदेश का प्रचार-प्रसार नोटिस बोर्ड और समाचार पत्रों के जारिए किया जाएगा. आदेश को लागू कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है.