SATNA: युवक ने टमस नदी में लगाई छलांग, 3 घंटे बाद निकाला शव
सतना में एक युवक बुलेट से पुल पर पहुंचा. गाड़ी वहीं खड़ी की और नदी में छलांग लगा दी. डूबने से उसकी मौत हो गई है.
सतना में एक युवक बुलेट से पुल पर पहुंचा. गाड़ी वहीं खड़ी की और नदी में छलांग लगा दी. डूबने से उसकी मौत हो गई है. 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया. युवक का नदी में कूदने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि मैं जा रहा हूं सबकुछ छोड़कर, न मुझे किसी चीज का टेंशन... बाय-बाय
मामला सतना के माधवगढ़ में टमस नदी के पुल का है. युवक की पहचान भरहुत नगर निवासी बृजेश गुप्ता के रूप में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.