क्या शिवराज सिंह होंगे बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष? RSS ने दिए संकेत
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. और इस बदलाव का सबसे अहम चेहरा हो सकते हैं शिवराज सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. और इस बदलाव का सबसे अहम चेहरा हो सकते हैं शिवराज सिंह चौहान. जी हां, मध्यप्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे शिवराज सिंह चौहान अब BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
हाल ही में नागपुर में हुई उनकी एक बेहद अहम मुलाकात ने राजनीतिक हलचलें तेज़ कर दी हैं. RSS प्रमुख मोहन भागवत से शिवराज की करीब 45 मिनट तक बंद कमरे में चली बातचीत को हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि इस बैठक में क्या बात हुई, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गंभीर मंथन शुरू हो गया है और शिवराज सिंह चौहान एक प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरे हैं..
शिवराज क्यों हैं मज़बूत दावेदार? क्यों हैं एक नजर इसपर डाल लेते हैं. शिवराज सिंह चौहान चार बार के मुख्यमंत्री हैं, यानी जमीनी राजनीति का लंबा अनुभव है. फिलहाल केंद्र में कृषि मंत्री हैं, तो राष्ट्रीय स्तर की प्रशासनिक समझ रखते हैं. सबसे जरूरी संघ की पृष्ठभूमि से गहरा नाता है. बचपन से ही RSS से जुड़े रहे हैं.. और उनकी सौम्य छवि. संगठन को एकजुट रखने में कारगर साबित हो सकती है..
BJP की नज़र अब 2029 के मिशन पर है. ऐसे में पार्टी को एक ऐसा चेहरा चाहिए जो संगठन को मज़बूती दे, केंद्र और राज्यों के बीच पुल का काम करे, और जनता से सीधे संवाद करने की क्षमता भी रखे.. शिवराज सिंह चौहान इन सभी पैमानों पर बिल्कुल फिट बैठते हैं..
ऐसे में सवाल सीधा है.. क्या शिवराज अब दिल्ली की राजनीति में संगठन के सबसे ऊंचे पद पर आसीन होंगे? क्या BJP की कमान अब मध्यप्रदेश मॉडल के ‘मामा’ के हाथों में जाएगी? फ़िलहाल इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. लेकिन इतना तय है कि संघ की रणनीतिक बैठकें अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी हैं, और शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. बाकी आपको क्य़ा लगता है बीजेपी की कमान अब शिवराज सिंह के हाथों में होगी.