चेन्नई में IAF ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग
चेन्नई के तंबारम में भारतीय वायुसेना के एक सिंगल-सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग हुई, जिसमें पायलट समय रहते इजेक्ट होकर सुरक्षित बच गया।
14 नवंबर को चेन्नई के तंबारम में भारतीय वायुसेना के एक सिंगल-सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग हो गई। हादसा दोपहर करीब 2.50 बजे हुआ। विमान उपल्लम में एक खाली मैदान पर जा गिरा, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि विमान में बैठे पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था, जिसके बाद ही पायलट जमीन पर पहुंचा।

हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने पायलट की मदद की। 30 मिनट के अंदर ही एक IAF का हेलीकॉप्टर मदद के लिए पहुंचा और पायलट को बेस पर लेकर आया गया। विमान के क्रैश होते ही पायलट बाहर निकल गया था, जिससे जान की हानि नहीं हुई। फिलहाल क्रैश कैसे हुआ, इसे लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी जारी कर दी गई है।


