सर्पमित्र को कोबरा सांप ने काटा, बोतल में बंद कर खुद पहुंचा अस्पताल, 100 से ज्यादा सांपो का कर चुका है रेस्क्यू

ध्यप्रदेश में मैहर जिले के पौड़ी गांव में सर्पमित्र को कोबरा सांप का रेस्क्यू करना भारी पड़ गया है. रेस्क्यू के दौरान सांप ने सर्पमित्र को ही डस लिया. हालांकि, अपनी जान की परवाह किए बिना और सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्पमित्र इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचा.

सर्पमित्र को कोबरा सांप ने काटा, बोतल में बंद कर खुद पहुंचा अस्पताल, 100 से ज्यादा सांपो का कर चुका है रेस्क्यू
पब्लिक वाणी

Maihar News: मध्यप्रदेश में मैहर जिले के पौड़ी गांव में सर्पमित्र को कोबरा सांप का रेस्क्यू करना भारी पड़ गया है. रेस्क्यू के दौरान सांप ने सर्पमित्र को ही डस लिया. हालांकि, अपनी जान की परवाह किए बिना और सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्पमित्र इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचा. और साथ में उस जहरीले सांप को भी एक बोतल में बंद करके ले गया ताकि डॉक्टरों को सही इलाज करने में मदद मिल सके. 

मामला मैहर जिले के पौड़ी गांव का है, जहां ग्रामीणों ने सर्पमित्र राकेश गिरी महाराज को एक घर में सांप घुसने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही राकेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने घर में छिपे एक दो फीट लंबे कोबरा के बच्चे को ढूंढ निकाला. राकेश ने सांप को सुरक्षित पकड़ तो लिया, लेकिन जब वह उसे एक बोतल में डाल रहे थे, तभी सांप ने उनके हाथ में काट लिया है.

बोतल में सांप को बन्द कर खुद पहुचा अस्पताल

वही, सांप के डसते ही ग्रामीणों ने तुरंत राकेश का हाथ कसकर बांध दिया और उन्हें मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया है. राकेश गिरी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.\

100 से ज्यादा सांपो कर चुका है रेस्क्यू

अस्पताल में राकेश गिरी ने बताया कि वह अब तक 100 से ज्यादा सांपों को बचाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की, कि सांप काटने पर किसी भी तरह के अंधविश्वास या झाड़-फूंक के चक्कर में पड़कर कीमती समय बर्बाद न करें. पीड़ित को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए, क्योंकि सही समय पर मिला इलाज ही किसी की जान बचा सकता है.