अवैध मांस मंडी के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, टायर जलाकर विरोध जताया, भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही तैनात
सतना में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अवैध मांस मंडियों के खिलाफ विगुल फूंक दिया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खूंथी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया

सतना में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अवैध मांस मंडियों के खिलाफ विगुल फूंक दिया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खूंथी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समर्थकों ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर टायर जलाकर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.
क्या है मामला?
सतना शहर में खूंथी, सिंधी कैंप, टिकुरिया टोला, पुरानी आबकारी, महुआ बस्ती, घूरडांग, सोहावल, धवारी, राजेन्द्र नगर और बिरला मार्केट में अवैध रुप से मांस मंडी का संचालन किया जा रहा है. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे हटाने का आवेदन कई बार दिया था. इसके बाद भी जिला प्रशासन-नगर निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मांस माफियाओं से साठगांठ का आरोप
जिला कलेक्टर के नाम कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा को ज्ञापन देते हुए यह आरोप लगाया कि जब विरोध प्रदर्शन होता है तब सड़क के किनारे लगने वाली अवैध मंडियों को प्रशासन हटा देता है, लेकिन कुछ दिनों बाद साठगांठ कर पुन अवैध मंडी का संचालन करने की अनुमति विभाग के द्वारा दे दी जाती है. बताया जाता है कि जिला न्यायालय ने याचिका क्रमांक 58/2009 की सुनवाई करते हुए अवैध मांस मंडी को हटाने का आदेश दिया था। करीब 16 साल बीतने के बाद भी कोर्ट के आदेश पर अमल नहीं हो पाया.
सड़क पर लगाए गए स्टापर
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट और सिविल लाइन को जोडने वाली सड़क पर पुलिस ने स्टापर लगाकर फोर्स तैनात की गई। पुलिस को अनुमान था कि उपद्रव हो सकता है, ऐसे में सभी पुलिस कमिर्यों को हेलमेट और जैकेट के साथ तैनात किया गया था। एडिशनल एसपी शिवेश सिंह, सीएसपी देवेंद्र सिंह, आरआई देविका सिंह समेत तीनों थानों के टीआई प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। खूंथी सिटी कोतवाली थाने का बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है.