शिव नगरी देवतालाब में भगवान शोभनाथ को जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धा की भीड़

श्रावण मास के पहले ही दिन भगवान शोभनाथ की नगरी देवतालाब शिव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में हर हर महादेव का जय घोष सुबह 4 से प्रारंभ हुआ तो शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते पूजा अर्चना में लीन रहे।

शिव नगरी देवतालाब में भगवान शोभनाथ को जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धा की भीड़

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

श्रावण मास के पहले दिन प्राचीन शिव मंदिर देवतालाब में क्षेत्र ही नहीं दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या भक्तजन पहुंचे। सुबह से ही शिव मंदिर में चारों तरफ भक्तों की कतार देखी गई। जहां श्रद्धालु अपनी बारी आने की प्रतीक्षा दौरान शिव भक्त भक्ति में लीन हर हर महादेव के जयकारे के साथ भक्ति रस में डूबे रहे।

श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर पूरे क्षेत्र में शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा गया । सुबह से ही शिव मंदिर देवतालाब सहित मऊगंज जिले के सभी शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे लगाते देखे गए। शिवालयों में हर हर महादेव का उद्घोष सुनाई देता रहा।

शिव मंदिरों में भक्त पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक तरफ जहां भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर घर परिवार क्षेत्र एवं राष्ट्र के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया वहीं भक्तों ने मंदिर परिसर में महाप्रसाद बनाकर भगवान भोलेनाथ को भोग लगाए।

उपरांत विशाल भंडारे में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह लोगों ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कर्ण क्षेदन कराया तो भगवान सत्यनारायण की कथा श्रवण कर प्रसाद वितरण किया। 

चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था-

श्रावण मास में प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर देवतालाब में पूरे एक माह तक लगने वाले विशाल मेले की व्यवस्था बेहतर रहे जिसको लेकर जिला प्रशासन मऊगंज द्वारा दो दिन पूर्व मेला प्रबंध समिति की बैठक लेकर कार्य योजना तय की गई थी।

कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन एवं पुलिस दिलीप कुमार सोनी के दिशा निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मेले के पहले ही दिन बेहतर व्यवस्था बनाए रखें जिसका परिणाम रहा की क्षेत्र ही नहीं दूसरे राज्यों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने एवं पूजा अर्चना सहित मेले का लुफ्त उठाते देखे गए।

श्रावण मास के पहले दिन मंदिर परिसर सहित मेला क्षेत्र की चाक-चौबंद व्यवस्था रही जिसका परिणाम रहा की श्रद्धालु पूर्ण श्रद्धा भाव पूर्वक पूर्ण सहजता के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्ति रस में डूबे नजर आए।

पुलिस बल के साथ तीसरी आंख की कड़ी नजर-

प्रसिद्ध शिव धाम मंदिर देवतालाब श्रावण मास मेले में क्षेत्र ही नहीं दूरदराज से आने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े जिसको लेकर जिला प्रशासन मऊगंज द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से 150 पुलिस कर्मचारी लगाए गए हैं वही मंदिर परिसर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसके माध्यम से पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है। वही नईगढ़ी मऊगंज रीवा सहित अन्य मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया गया है कि निर्धारित क्षेत्र में ही अपने वाहनों की पार्किंग करें। निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर यानी विशेष निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी  तैनात किए गए हैं।

श्रावण मास के पहले दिन 11 जुलाई की भोर से ही हो रही बारिश के बीच भारी संख्या में भक्त शिव धाम पहुंचे एवं भगवान सोभनाथ को जल चढ़ाकर पूजा अर्चना में लीन देखे गए।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया जलाभिषेक-

श्रावण मास के पहले दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक गिरीश गौतम  प्रसिद्ध शिव धाम देवतालाब मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने सपरिवार भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया। श्री गौतम ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में माथा टेककर क्षेत्र प्रदेश एवं राष्ट्र के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।