फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत पर हंगामा
ए सेक्टर की विपुल ट्रेडिंग कंपनी में एक चौकीदार की मौत के बाद मजदूर संगठन ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।

औद्योगिक क्षेत्र के ए सेक्टर स्थित एक कम्पनी मेंमजदूर की मौत पर मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ए सेक्टर स्थित विपुल ट्रेडिंग कम्पनी में एक मजदूर की मौत की सूचना पर श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने मृतक के मुआवजे की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया।
ये भी पढ़ें:- SCO समिट में मोदी-पुतिन-शि की मौजूदगी, पहलगाम हमले की निंदा
सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। विपुल कम्पनी के प्रबंधक ने बताया की भवर सिंह कम्पनी में रहकर चौकीदार का कार्य करता था वह बीमार था उसका उपचार भी कराया गया जिसकी रविवार सुबह मौत हो गई। अंतिम संस्कार की तैयारी पूर्ण होने के बाद शमशान को शव ले जाते समय श्रमिक संगठन के लोगो ने मृतक के स्वजनों को मुआवजे की मांग करते हुए लगभग चार पांच घन्टे तक हंगामा किया। पुलिस में बताया की मृतक के स्वजनों को कम्पनी प्रबंधन ने दो लाख का मुआवजा दिया।