नगर निगम की समीक्षा बैठक,टैक्स वसूली में ढिलाई पर आयुक्त सख्त

राजस्व वसूली में लापरवाही पर एक को किया निलंबित,शासकीय भवनों से सेवा प्रभार की वसूली के लिए डिमांड भेजने के निर्देश

नगर निगम की समीक्षा बैठक,टैक्स वसूली में ढिलाई पर आयुक्त सख्त

रीवा।  नगर निगम के आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने जोन 2 में टैक्स वसूली की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भवनों से सेवा प्रभार की वसूली के लिए डिमांड भेजी जाए तथा एक सप्ताह के भीतर डिमांड रजिस्टर का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही जीआईएस सर्वे में पाई जा रही डाटा विसंगतियों को दूर कर सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीआईएस में दर्ज किए जा रहे और हटाए जा रहे डाटा की दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य की जाए।

साथ ही डुप्लीकेट प्रॉपर्टी आईडी हटाकर सिस्टम को त्रुटिरहित बनाया जाए, जिससे संपत्तिकर वसुली में कोई बाधा न आए। एआरआई बालेंद्र सिंह को कार्य में लापरवाही और वसूली में न्यूनतम प्रगति के चलते निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं एआरआई रोहित भारत की बैठक में अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने को कहा गया। वार्ड प्रभारी राहुल चुटेले, राजकुमार तिवारी एवं उपेन्द्र मिश्रा को भी डुप्लीकेट आईडी मामले में नोटिस जारी किया जाएगा। आयुक्त सोनवणे ने बड़े बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रोजाना तालाबंदी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जलकर को लेकर भी सख्ती बरतते हुए उन्होंने कहा कि यदि बड़े बकायादार जलकर नहीं चुकाते हैं तो उनके नल कनेक्शन काटे जाएं। साथ ही, संस्थानों से जुड़े जल कनेक्शनों की जांच कर उन्हें कमर्शियल श्रेणी में बदला जाए। बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, शीतल भलावी, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।