रीवा में पर्यटन कॉन्क्लेव सीएम बोले – टूरिज्म से जुड़ेगा रोजगार, आए 3,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

रीवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया, जिसमें विंध्य क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं, फिल्म और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

रीवा में पर्यटन कॉन्क्लेव सीएम बोले – टूरिज्म से जुड़ेगा रोजगार, आए 3,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 26 जुलाई को रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल, और पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे।

इस कॉन्क्लेव में पर्यटन उद्योग से जुड़े 600 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि "टूरिज्म एक बड़ा इंडस्ट्री सेक्टर है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार इस क्षेत्र में हर संभव सुविधा देने को तैयार है।"

विंध्य क्षेत्र की सुंदरता और संभावना
मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र प्राकृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है। यहां टाइगर रिजर्व, जलप्रपात, धार्मिक स्थल और बेहतर सड़क, रेल व हवाई संपर्क हैं, जो पर्यटन के लिए इसे आदर्श बनाते हैं।

फिल्म और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा
मध्यप्रदेश में 450 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। नई फिल्म टूरिज्म नीति 2025 में सिंगल विंडो सिस्टम और स्थानीय भाषा की फिल्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सरकार का निवेशकों को खुला निमंत्रण
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा की टाइगर सफारी और सुंदरता अद्वितीय है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निवेशकों से कहा कि "मध्यप्रदेश निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्य है।"