जनसुनवाई में छलकी ग्रामीणों की पीड़ा, किसी का बाढ़ ने छीना घर, तो कही दबंगों ने हड़पी ज़मीन

रीवा कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने 104 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। प्रमुख मुद्दों में बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा, अवरुद्ध रास्तों को खोलना, सीमांकन, अतिक्रमण हटाना, एवं चिकित्सा सहायता शामिल रहे।

जनसुनवाई में छलकी ग्रामीणों की पीड़ा, किसी का बाढ़ ने छीना घर, तो कही दबंगों ने हड़पी ज़मीन

रीवा। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर  सपना त्रिपाठी ने 104 आवेदकों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया। जनसुनवाई में रमाकांत द्विवेदी बूक, पूजा साकेत एवं रीता साकेत खैरी तथा भैयालाल साकेत खैरा ने बाढ़ प्रभावित क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा प्रदाय करने का आवेदन दिया।

अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। राजकुमार साकेत सदहना निवासी ने अवैध कब्जा कर भूमि विक्री किये जाने पर रोक का आवेदन दिया जबकि रेसआ निवासी रंगदेव पटेल ने अवरूद्ध रास्ता खोले जाने का आवेदन दिया।

संबंधित आवेदनों को तहसीलदारों को भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मनुरिहाई निवासी बाल किशोर मिश्रा ने सीमांकन का आवेदन दिया तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शोभादेवी साकेत पथरी निवासी एवं रामभान तिवारी ढेकहा के उपचार सहायता के आवेदनों पर सीएमएचओ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वार्ड क्रमांक 10 रीवा शहर के निवासी सौरभ सिंह के अन्र्तजातीय विवाह प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदाय के आवेदन को आदिम जाति कल्याण विभाग को तथा रमाकांत द्विवेदी सेमरिया निवासी के लक्ष्मणबाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के आवेदन को एसडीएम को भेजकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नकल के लिए परेशान

तहसील हुजूर के सगरा से आए यशोदानंदन द्विवेदी ने कहा कि विगत माह नकल प्राप्त करने के लिए मेरे द्वारा कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक मुझे नकल प्रदान नहीं की गई। कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि कल आना। इस प्रकार मुझे यहां आते कई माह बीत गई, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ।

विवाद में गिरा दिया मकान, अब सिर पर छत नहीं 

जिले के सेमरिया तहसील के ग्राम भूसौल से आए बुद्धसेन आदिवासी ने कहा कि मेरा गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण आरोपियों ने मेरा मकान गिरा दिया। इस बारिस में रहने के लिए घर तक नहीं है। थाने में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण वह परेशान रहने के लिए ठिकाना तक नहीं है कोई भी। 

सौ वर्ष पुराना आम रास्ता हुआ बंद, सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट 

जिले में इन दिनो भर में सड़क को लेकर जमकर हाहाकार मचा है कही सड़क नही है तो कही सड़क पर कब्जा है तो कही सड़क को ही किसी ने खरीद लिया बारिश के मौसम के कारण अब लोगों को बिना सड़क आवागवन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसके चलते अब लोग शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे है,मंगलवार को जनसुवाई भी हरिजन समाज के सैकड़ों लोग सड़क की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सौ वर्ष पुरानी सड़क को वापस दिलाने की मांग की।

बता दे शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत वैसा हरिजन बस्ती से बच्चे महिलाएं सहित सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन लोगों का कहना था की उनके पूर्वजों के जमाने से जो सड़क थी अब वह अवरुद्ध हो गई है किसी किसी वंशपति पटेल द्वारा उस सड़क को खरीद लिया गया है..

जिसके कारण वर्षों से आने जाने का एक मात्र रास्ता अब बंद हो गया है दो सौ परिवार बिना सड़क के हो गए है,ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि लगभग 110 मीटर लंबे इस मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जाए और इसे आमजन के लिए फिर से चालू किया जाए। बैसा के सरपंच की ओर से भी ज्ञापन देकर सड़क निर्माण करार जाने की मांग की गई है।