अमिलिया गांव में ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने पर किसानों ने किया जल सत्याग्रह
सतना जिले के अमिलिया गांव में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं बदले जाने से नाराज़ किसानों ने जल सत्याग्रह किया। पानी में उतरकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य बिमला कोल भी शामिल हुईं।

सतना जिले के उचेहरा जनपद के अमिलिया गांव में पिछले एक हफ्ते से ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद गांव से बिजली गायब हैं। इससे परेशान होकर गांव के किसानों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। उन्होंने पानी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और प्रशासन से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की।
गांव वालों का कहना है कि बिजली न होने से खेती का काम ठप हो गया है और गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पहले ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जल सत्याग्रह में जिला पंचायत सदस्य बिमला कोल भी शामिल हुईं, जिन्होंने किसानों की मांग का समर्थन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया है।