सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाया हिंदुत्व विरोधी होने का आरोप, उमंग सिंघार के बयान को बताया शर्मनाक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर हिंदू और हिंदुत्व विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने उमंग सिंघार के "हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं" बयान को शर्मनाक बताया और कांग्रेस से माफी की मांग की।

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाया हिंदुत्व विरोधी होने का आरोप, उमंग सिंघार के बयान को बताया शर्मनाक
GOOGLE

5 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को लेकर बयान दिया और कहा की कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है इसलिए कांग्रेस की दुर्दशा होती है. 

उन्होंने आगे कहा की-  

"दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है। राहुल गांधी ने हिंदू के बारे में जो बात कही, वह अत्यंत बचकानापन था। अब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कह रहे हैं कि आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। हिंदुत्व पर प्रश्न उठाएंगे तो जनता माफ नहीं करेगी। कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।"

ये बयान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान के बाद दिया था जहां वो ये कहते नजर आ रहे थे की- हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:- अब हर माह की 5 तारीख को मिलेगा अतिथि शिक्षकों को वेतन