बैंक खाते से उड़ाए 26 हजार, व्हाट्सएप हैक कर साइबर ठगी की साजिश

बैकुंठपुर क्षेत्र में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया है। संजय सिंह बघेल नामक पीड़ित के यूनियन बैंक अकाउंट से अचानक ₹26,000 की कटौती हो गई। संजय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि हाल ही में उनके मोबाइल में कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ भी देखी गई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है और बैंक ट्रांजैक्शन की ट्रेसिंग की जा रही है।

बैंक खाते से उड़ाए 26 हजार, व्हाट्सएप हैक कर साइबर ठगी की साजिश

रीवा। जिले में साइबर अपराधियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बैकुंठपुर क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ एक युवक के खाते से अचानक 26 हजार रुपये पार हो गए। पीड़ित ने शंका जताई है कि उसके मोबाइल की व्हाट्सएप प्रोफाइल को हैक कर अवैध लेन-देन और डिजिटल ठगी की बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर निवासी संजय सिंह बघेल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात उसके यूनियन बैंक शाखा तेंदुए में स्थित अकाउंट से अज्ञात लोगों ने 26 हजार रुपये निकाल लिए। जब संजय को बैंक से कटौती का मैसेज मिला, तब उसने तुरंत अपने खाते की जांच की और यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

पीड़ित ने बताया कि इस साइबर ठगी के साथ-साथ उसे इस बात की भी आशंका है कि उसके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

उनका कहना है कि हाल ही में उनके मोबाइल पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी नोट की गई थीं, जो इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ी हो सकती हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रारंभिक तौर पर तकनीकी टीम को भी अलर्ट किया गया है ताकि बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल डिवाइस की ट्रेसिंग कराई जा सके।

थाना प्रभारी बैकुंठपुर ने बताया कि शिकायत गंभीर है और साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन की पूरी ट्रेल खंगाली जा रही है। साथ ही, संबंधित बैंक से भी विवरण मांगा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि रकम कहां और किस खाते में ट्रांसफर हुई है।