स्वच्छता को लेकर ननि आयुक्त सख्त, लापरवाह ड्राइवर पर होगी कार्रवाई

रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने जोन-3 में स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा बैठक में साफ शब्दों में कहा कि गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वार्डों में गंदगी और कर्मचारियों की गैरहाजिरी को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने आदतन अनुपस्थित कर्मचारियों को हटाने, और सभी गाड़ियों की निगरानी के निर्देश दिए।

स्वच्छता को लेकर ननि आयुक्त सख्त, लापरवाह ड्राइवर पर होगी कार्रवाई

रीवा।  नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने जोन 3 के अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अमले को सख्त निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता का प्रभाव जमीनी स्तर पर साफ दिखाई देना चाहिए और इसके लिए छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

आयुक्त ने वार्डों में व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और आदतन अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को समयबद्ध बनाने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि नागरिकों को कचरा देने में असुविधा न हो।

साथ ही आईईसी टीम को निर्देशित किया कि वे कचरा गाडियों के साथ चलकर लोगों को जागरूक करें और उन्हें निधर्धारित समय पर कचरा देने के लिए प्रेरित करें।पारस नगर और तुलसीनगर क्षेत्रों में गाड़ी चालकों की लापरवाही के चलते कचरा नहीं उठाए जाने की शिकायत पर आयुक्त ने दोषी ड्राइवर को हटाने का आदेश दिया और सभी गाडियों की सतत निगरानी के निर्देश दिए।

रेमकी की खराब कचरा वाहनों की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर चेयरमैन को भेजने को कहा गया। वार्ड 10, 12 और 16 में अतिरिक्त रिक्शा बढ़ाने और वार्ड नोडल अधिकारियों को चेकलिस्ट बनाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए।

बाहों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करने और दरोगाओं की जवाबदेही तय करने की बात कही गई। खाली प्लॉटों में कचरा फेंके जाने की शिकायत पर दो दिन के भीतर विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा नियमित सफाई सुनिश्चित करने और कचरा फेंकने वालों को पहले समझाइश देने, फिर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।