खुले नाले में फिसला डेढ़ साल का मासूम, तेज बहाव में बहा

रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 25 स्थित विवेकानंद कॉलोनी में गुरुवार को मूसलाधार बारिश के दौरान एक डेढ़ वर्षीय मासूम रुद्रांश गुप्ता खुले नाले में बह गया। वह अपने नाना-नानी के घर आया था और शौच के लिए बाहर निकला था, तभी पैर फिसलने से तेज बहाव में गिर गया।

खुले नाले में फिसला डेढ़ साल का मासूम, तेज बहाव में बहा

रीवा। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 स्थित विवेकानंद कॉलोनी में एक डेढ़ वर्षीय मासूम खुले नाले में बह गया। बच्चा अपने नाना-नानी के घर आया हुआ था और गुरुवार की दोपहर जैसे ही शौच के लिए बाहर निकला, अचानक पैर फिसलने से सीधे तेज बहाव वाले नाले में जा गिरा।

कुछ ही पलों में मासूम नाले की धारा में बह गया, और जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, वह आंखों से ओझल हो चुका था। जिस नाले में यह घटना हुई, वह आगे जाकर अमहिया नाले से होते हुए बिछिया बीहर नदी में मिलता है। घटना की सूचना मिलते ही अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया।

लेकिन देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच जाती तो शायद मासूम की जान बचाई जा सकती थी, या कम से कम उसका कोई सुराग मिल सकता था।

वही स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए नगर निगम की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

उनका आरोप है कि नाले के आसपास किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। नाले के दोनों किनारों पर अवैध अतिक्रमण हो चुका है, जिसकी जानकारी निगम को बार-बार दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। घटना के कई घंटे बाद एसडीआरएफ  की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।

वही शुक्रवार सुबह पहली किरण के साथ पुनः तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी बीच उर्रहट मोहल्ले में स्थानीय लोगों ने एक सब नाले में तैरते हुए देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया जिसकी पहचान रुद्रांश गुप्ता उम्र डेढ़ वर्ष के रूप में हुई। अमहिया पुलिस अब शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मां अस्पताल में भर्ती

मृतक बच्चे की पहचान रुद्रांश गुप्ता (उम्र डेढ़ वर्ष) पिता दीपचंद गुप्ता निवासी ग्राम गोरगी महसव के रूप में हुई है। वह अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर आया था। दुर्भाग्यपूर्ण संयोग यह रहा कि रुद्रांश की मां ने एक दिन पहले ही संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया है और अभी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है।