रीवा में मेडिकल नशे ने ली युवक की जान, DEO कार्यालय के पास मिली लाश

रीवा शहर में गुरुवार सुबह मेडिकल नशे की चपेट में आए एक अज्ञात युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव डीईओ कार्यालय के पास पार्किंग क्षेत्र में मिला।

रीवा में मेडिकल नशे ने ली युवक की जान, DEO कार्यालय के पास मिली लाश

रीवा। शहर में मेडिकल नशे की लत एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश डीईओ कार्यालय के समीप पार्किंग क्षेत्र में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए वहां पहुंचा था। उसकी हालत काफी खराब थी — शरीर कांप रहा था और व्यवहार असामान्य था। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने मेडिकल ड्रग्स का ओवरडोज लिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थल डीआईजी कार्यालय से मात्र 150 मीटर की दूरी पर है। जानकारी के अनुसार, युवक ने मौत से ठीक पहले जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की गाड़ी की ओर गमले से हमला करने का प्रयास किया था। हालांकि, गाड़ी के ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को खींचकर किनारे कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद युवक ने वहीं दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया तथा घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्र किए।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि युवक की पहचान और घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सके।