बंधवा उपार्जन केंद्र पर संदिग्ध धान पकड़ी गई, तीन गाड़ियां थाने में जप्त

बंधवा धान उपार्जन केंद्र पर बिना कागजात धान बेचने आए लोगों की तीन गाड़ियां पकड़ी गईं। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

बंधवा उपार्जन केंद्र पर संदिग्ध धान पकड़ी गई, तीन गाड़ियां थाने में जप्त

मऊगंज के नईगढ़ी विकासखंड में मौजूद बंधवा धान उपार्जन केंद्र पर रविवार को धान बेचने आए लोगों की पोल खुल गई। तीन मिनी ट्रकों में धान लेकर दो लोग पहुंचे थे, लेकिन जब उनसे कागजात मांगे गए तो वो कोई भी कुछ भी सही कागज नहीं दिखा पाए। 

इस पर उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने चुपचाप अधिकारियों को सूचना दे दी। थोड़ी देर में नईगढ़ी थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तीनों वाहनों को थाने ले गए।

पुलिस के मुताबिक धान लाने वाले लोग पहले तो खुद को व्यापारी बता रहे थे और धान अपने नाम से बेचने आए थे। उन्होंने किसी भी किसान का नाम नहीं बताया। खरीदी केंद्र के रजिस्टर में भी उन्होंने अपना ही नाम लिखा था। बाद में पकड़े जाने पर कहने लगे कि धान किसानों की है। कुछ किसान भी थाने पहुंच गए और धान अपनी बताने लगे।

पुलिस ने फिलहाल दो पिकअप और एक मिनी ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया है। बताया जा रहा है कि दो पिकअप में 90-90 बोरी और मिनी ट्रक में करीब 186 बोरी धान लदी हुई थी। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी समय से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि कुछ व्यापारी बाहर से सस्ती धान लाकर किसानों के नाम पर उपार्जन केंद्रों में बेच रहे हैं। बंधवा केंद्र पर भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

कलेक्टर मऊगंज पहले ही साफ कह चुके हैं कि गलत तरीके से धान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद अब दलालों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।