नकली सोना गिरवी देकर बैंक से निकाले करोड़ों रुपए
भोपाल की यूको बैंक की 4 शाखाओं में नकली सोना देकर 25 करोड़ रूपए का लोन लिया गया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में यूको बैंक की चार शाखाओं से नकली सोने के बदले करीब 25 करोड़ रुपए का लोन पास कराया गया। मामले में सीबीआई ने 9 मई को एफआईआर दर्ज की थी, जबकि यह शिकायत मार्च 2025 में मिली थी।
एफआईआर में बैंक के लिए लिस्टेड शहर की तीन वैल्यूअर फर्म्स और उसके मालिकों को नामजद किया गया है। इसके अलावा बैंक के अन्य कर्मचारियों को भी संदेह के तौर पर रखा गया है। फिलहाल सामने यह आया है कि इन वैल्यूअर फर्म्स ने 296 फर्जी गोल्ड लोन में गिरवी रखे नकली सोने को असली सोना बताया है। साथ ही, इसका सर्टिफिकेट भी जारी किया और इसी को आधार बनाकर लोन भी पास किया गया ।
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई के अनुसार, यूको बैंक की 4 शाखाओं से 296 गोल्ड लोन का मामला सामने आया है। इन लोन के लिए गिरवी रखे गए सोने को असली बताकर उसे लोन के लिए मंजूरी दी गई। सीबीआई ने मार्च 2025 में शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की। इस घटना में कुछ अज्ञात बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
यूको बैंक की यह 4 शाखाएं भोपाल में मौजूद हैं। इन शाखाओं ने फर्जी तरीके से गोल्ड लोन जारी किया। बैंक शाखाओं ने गोल्ड लोन को मंजूरी दी, उन्हें वैल्यूअर फर्म्स के सर्टिफिकेट पर आधारित किया गया। लेकिन, जांच में पाया गया कि इन फर्म्स ने असली सोने के बजाय नकली सोने को असली बताकर लोन मंजूरी को पूरा किया। सीबीआई ने गोल्ड लोन की पूरी प्रक्रिया को भी धोखाधड़ी का हिस्सा बना दिया। यह धोखाधड़ी करीब 25 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। सीबीआई ने अब तक तीन फर्म्स और उनके मालिकों को नामजद किया है।
इस मामले में यूको बैंक के भोपाल डीजीएम लोकेश कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यूको बैंक की 4 ब्रांचों से गोल्ड लोन के मामले में सीबीआई ने शिकायत दर्ज की है। मामला गंभीर है। जब जिम्मेदारी तय होगी, तब संबंधित आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जारी की जाएगी।