मानसून सत्र, Day 10: विपक्ष का SIR पर हंगामा, अमेरिकी टैरिफ पर भी चर्चा की डिमांड

ससंद में I.N.D.I.A के सांसदों ने बाहर बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. संसद के मानसून सत्र का 10वां दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया.

मानसून सत्र, Day 10: विपक्ष का SIR पर हंगामा, अमेरिकी टैरिफ पर भी चर्चा की डिमांड
मानसून सत्र, Day 10

ससंद में I.N.D.I.A के सांसदों ने बाहर बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. संसद के मानसून सत्र का 10वां दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया.  

विपक्षी सांसद 'SIR- लोकतंत्र का वार' का बैनर और 'NO SIR' वाले पोस्टर लिए हुए थे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को सदन में हंगामा करने से रोका, लेकिन सांसद नहीं माने. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा किया. 'वोट चोरी मत करो' के नारे लगाए. विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन (SIR) मामले पर सदन में चर्चा की जाए. 

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस पेश कर अमेरिकी के भारत पर लगाए 25% टैरिफ पर चर्चा की मांग की है. 

32 दिन का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानि 32 दिन चलेगा. कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.

नए बिल होंगे पेश

केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी. इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं.
पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी. कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं. 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा.