MONSOON 2025: MP के कई इलाकों में बारिश का कोटा पूरा, राजस्थान में 69 साल में सबसे ज्यादा बारिश

जुलाई का महीना खत्म होते ही देश के आधे हिस्से में बारिश ने अपना कोटा भी पूरा कर दिया है. राजस्थान में इस मानसून सीजन, जुलाई में 285mm बारिश हुई है, जो पिछले 69 साल में सबसे ज्यादा है.

MONSOON 2025: MP के कई इलाकों में बारिश का कोटा पूरा, राजस्थान में 69 साल में सबसे ज्यादा बारिश
MONSOON 2025

जुलाई का महीना खत्म होते ही देश के आधे हिस्से में बारिश ने अपना कोटा भी पूरा कर दिया है. राजस्थान में इस मानसून सीजन, जुलाई में 285mm बारिश हुई है, जो पिछले 69 साल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले जुलाई, 1956 में सबसे ज्यादा 308mm बारिश हुई थी.

एमपी के ग्वालियर सहित 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. राज्य के गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. गुना में बीते तीन दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है. यहां अब तक 150 लोगों को बचाया गया है. 

हिमाचल प्रदेश के मंडी में पंडोह बांध के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है, इससे हाईवे बंद हो गया है. अधिकारी मौके पर हैं और मलबा हटाने का काम जारी है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार यानि 1 अगस्त को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन कैंसिल

जम्मू से अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण 1 अगस्त को लगातार दूसरे दिन भी स्थगित है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गई.

बाहर से आए तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति देखने के बाद पहलगाम और बालटाल बेस कैंप में जाने के लिए हाई सिक्योरिटी वाले भगवती नगर बेस कैंप में ठहराया गया है. ये दूसरी बार है जब जम्मू से यात्रा स्थगित की गई है. 17 जुलाई को, कश्मीर के पहलगाम और बालटाल बेस कैंप्स में भारी बारिश के कारण यात्रा रद्द कर दी गई थी.