शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय पचमढ़ी में हर घर तिरंगा और स्वच्छता रैली का आयोजन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय पचमढ़ी के एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने हर घर तिरंगा और स्वच्छता रैली निकालकर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। रैली विद्यालय से शुरू होकर वल्लभ गंज व भगतसिंह चौराहे से गुजरते हुए वापस विद्यालय पहुंची।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय पचमढ़ी में हर घर तिरंगा और स्वच्छता रैली का आयोजन

शासकीय निर्देश के अनुसार और प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय पचमढ़ी के एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने "हर घर तिरंगा" और "हर घर स्वच्छता" रैली का आयोजन किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज और लोगों में जागरूकता फैलाना था ताकि हर कोई अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखे, पानी जमा न होने दे और ध्वज संहिता का सही तरीके से पालन करें।

रैली विद्यालय से शुरू होकर वल्लभ गंज, भगत सिंह चौराहे से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने अपने-अपने इलाकों में सफाई और तिरंगा लगाने के महत्व के बारे में लोगों को बताया।

इस रैली में शिक्षक श्री आर एन श्रीवास, संतोष यादव, एनसीसी प्रथम अधिकारी किसन लाल उइके, राकेश यादव, धर्मेंद्र पानसे, पूजा साहू, मनीषा परमाल, ज्योति यादव, पल्लवी साहू, रूपाली तोमर, मीरा पाल सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

इस आयोजन से यह संदेश गया कि देशभक्ति और स्वच्छता दोनों हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं और हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया।