मध्यप्रदेश विधानसभा में OBC आरक्षण पर हंगामा, कांग्रेस ने दिखाया गिरगिट
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने गिरगिट के खिलौने लेकर सरकार का विरोध किया। विपक्ष ने OBC को 27% आरक्षण और रोजगार न देने पर बीजेपी को रंग बदलने वाली पार्टी बताया।

आज से मध्यप्रदेश के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। 12 दिन का यह सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस के विधायक गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे। विपक्ष ने गांधी प्रतिमा के सामने जमकर हंगामा किया। विपक्ष का कहना है कि सरकार OBC से वोट लेती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं करती।
सरकार OBC को 27 फीसदी आरक्षण नहीं देना चाहती है। OBC युवा रोजगार मांग रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। विपक्ष ने सरकार को गिरगिट कर संबोधित किया और कहा कि बीजेपी हमेशा रंग बदलती है। इस बार के सत्र में सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी साथ ही सत्र में तीन सरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे वहीं विपक्ष ने कुल 3377 सवाल तैयार कर लिए हैं।