मानसून सत्र Day 6: पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे चर्चा
संसद के मानसून सत्र के छठवें दिन लोकसभा में पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी. PM नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे हैं.

संसद के मानसून सत्र के छठवें दिन लोकसभा में पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लगातार चर्चा होगी. PM नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे.
सरकार से सवाल करेगा विपक्ष
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सरकार से सवाल करेंगे. विपक्षी सांसद मानसून सत्र के पहले दिन से ही पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रम्प के सीजफायर दावे पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं.
लोकसभा-राज्यसभा में 16 घंटे की बहस
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 25 जुलाई को बताया था कि मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे में चल गया. ऐसे में अब तक सभी पार्टियों ने मिलकर तय किया है कि सोमवार यानि 28 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल सेशन होगा. अगले दिन मंगलवार यानि 29 जुलाई को राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होगी.
32 दिन का मानसून सत्र
नए बिल होंगे पेश
केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी. इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं.