प्रदेश में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा गोवर्धन पर्व: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
इस अवसर पर गौशालाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और दुग्ध व पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 21 अक्टूबर को प्रदेशभर में गोवर्धन पर्व लोक अनुष्ठान और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाए। इस आयोजन में गौशालाओं और पशुपालकों को आयोजन में विशेष रूप से शामिल किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक के दौरान डॉ. यादव ने 1 नवंबर को मनाए जाने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रोजगारपरक नवीन विषय व कोर्स प्रारंभ करने के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।@DrMohanYadav51 @highereduminmp #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/WRQeDr4o5S
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 13, 2025