गार्ड ऑफ ऑनर के साथ लोकतंत्र सेनानी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार

मीसाबंदी और सतना के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी का सोमवार को नजीराबाद स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ लोकतंत्र सेनानी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी का हुआ अंतिम संस्कार

मीसाबंदी और सतना के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी का सोमवार को नजीराबाद स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके बड़े बेटे राजनारायण तिवारी राजा ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

सुबह शंकरलाल तिवारी की पार्थिव देह सुभाष पार्क स्थित आवास पर पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गों से उनकी भव्य अंतिम यात्रा निकाली गई. पूरे मार्ग में लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी ने अपने राजनीतिक जीवन में सादगी और संघर्ष की मिसाल कायम की थी। उन्होंने लोकतंत्र रक्षक के रूप में आपातकाल के दौरान जेल यात्रा भी की थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि देने वालों में कहा गया कि तिवारी जी का जीवन समाज सेवा और जनहित के कार्यों के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा।