सीएम डॉ मोहन ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया ऐतिहासिक, पीएम जो कहते हैं वो करते हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई ऐतिहासिक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है, पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है.

सीएम डॉ मोहन ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया ऐतिहासिक, पीएम जो कहते हैं वो करते हैं
सीएम डॉ मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई ऐतिहासिक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है, पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। पूरा देश गौरांवित है पूरे देश में उत्सव का माहौल है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है कि महिलाओं के सिंदूर को बिगाड़ने बालों को भारतीय सेना नहीं छोड़ेगी। 

डॉ. मोहन यादव ने उस ऐतिहासिक क्षण को याद करते हुए कहा जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर वह स्थान और हर वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा उसे मिट्टी में मिला देंगे। मुख्यमंत्री ने इसे एक "जवाब नहीं, परिणाम" बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, और पूरे भारतवासियों को इस एकजुटता के लिए बधाई दी।

हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं : डॉ. यादव

उन्होंने साफ कहा कि "हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री के हर कदम के साथ है। हमारे देश के दुश्मनों को सबक सिखाते हुए जो भारतीय वीरता का परचम लहराया गया है, वह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का आधार है। 

56 इंच के सीने का है यह पराक्रम

डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि इस ऑपरेशन में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ। यह पूरी कार्रवाई भारत की सैन्य परिपक्वता और मर्यादित प्रतिशोध की मिसाल है।