शहडोल के लखनपुर- देवरा के जंगलों में दिखे 4 हाथी, बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रास्ते आने का अनुमान

शहडोल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के लखनपुर और देवर के जंगलों में चार जंगली हाथियों का झुंड दिखा है

शहडोल के लखनपुर- देवरा के जंगलों में दिखे 4 हाथी, बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रास्ते आने का अनुमान

Shahdol News: शहडोल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के लखनपुर और देवर के जंगलों में चार जंगली हाथियों का झुंड दिखा है. जिसकी सूचना वन विभाग ने ग्रामीणों को दी है. 

प्रशासन हुआ अलर्ट 

DFO श्रद्धा पंद्रे ने बताया कि ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से मानपुर और खन्नौधी के रास्ते यहां आए हैं. वन विभाग की टीम आसपास के गावों में तैनात कर दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए गावों में सुरक्षा के उपाय किए गए हैं.  रेंजर ने ग्रामीणों ले हाथियों से जुड़ी किसी भी गतिविधि तुरंत सूचना देने को कहा गया है. दक्षिण वन मंडल के बाणसागर डैम के बैकवाटर से सटे जंगलों में पिछले एक वर्ष से 22 हाथियों का समूह भी दिख रहा है.

भोजन की तलाश में भटक रहे हाथी

वन विभाग के अनुसार हाथी भोजन की तलाश में गांवों की ओर बढ़ते हैं. इससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. हाल ही में बुढार वन परिक्षेत्र में भी हाथियों ने कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया था.