जवा में पुलिस की वाहन चेकिंग, हेलमेट न लगाने पर दी समझाइश
SP रीवा के निर्देश पर जवा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट चलने वालों को रोककर हेलमेट की जरूरत समझाई गई और नियम तोड़ने पर चालान भी काटे गए।
SP रीवा के निर्देश पर जवा थाने के सामने पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। TI कमलेश साहू की देखरेख में और SI शैलेंद्र सिंह की टीम ने कई गाड़ियों को रोककर चेक किया।

इस दौरान बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों को रोका गया और SI शैलेंद्र सिंह ने उन्हें प्यार से समझाया कि हेलमेट लगाना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चाहे जितनी भी जल्दी हो, दोपहिया वाहन पर बैठे तभी हेलमेट जरूर पहनें।
पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे। अभियान में SI सहित प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर, आरक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आरक्षक सूरज सिंह और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Saba Rasool 
