इंदौर में नकली क्राइम ब्रांच बनकर की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में नकली क्राइम ब्रांच बनकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने एक युवक से मारपीट कर करीब 5 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी (USDT) और मोबाइल लूट लिया था।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने गांधी चौक द्वारिकापुरी से नकली क्राइम ब्रांच बनकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लगभग 5 लाख रुपये के USDT और एक मोबाइल लूटा था। तीनों आरोपी प्रॉपर्टी दलाली और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं। आरोपियों में दीपक तिवारी, नीरज तिवारी और अमन लखिया शामिल हैं। तीनों इंदौर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने अपराध क्रमांक 178/2025, BNS की धारा 115(2), 140(3), 308(2), 309(6), 319(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
दरअसल, इंदौर के द्वारिकापुरी निवासी स्नेह परमार ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत की कि 9 अक्टूबर 2025 की शाम तीन लोग – दीपक, नीरज और अमन – खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर उनके घर में घुसे। आरोपियों ने मारपीट कर स्नेह और उनके पिता को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और लसुड़िया इलाके में ले जाकर उन पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया और जेल भेजने की धमकी दी।
स्नेह और उनके पिता डर गए, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने स्नेह के मोबाइल से उनके ट्रेडिंग अकाउंट से करीब ₹5.12 लाख के USDT (क्रिप्टोकरेंसी) अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने और पैसे की मांग भी की। इसके बाद फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई।
सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज़ कराए और तकनीकी जांच के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तार किया।