MP में सिंगरौली समेत 16 जगहों पर EOW और GST की टीम ने मारे छापे
EOW और जीएसटी विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए सिंगरौली सहित प्रदेश के लगभग 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में करीब 20 करोड़ रुपए के जीएसटी अपवंचन का मामला सामने आया है.

EOW और जीएसटी विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए सिंगरौली सहित प्रदेश के लगभग 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में करीब 20 करोड़ रुपए के जीएसटी अपवंचन का मामला सामने आया है.
सिंगरौली जिले के बैढ़न में कर सलाहकार अनिल कुमार शाह पर आरोप है कि उन्होंने कई फर्मों के जरिए फर्जी इनवॉइस बनवाकर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट उपलब्ध कराए. बदले में उन्होंने भारी आर्थिक लाभ व कमीशन अर्जित किया. जांच में सामने आया कि बिना वास्तविक माल या सेवाओं की आपूर्ति किए ही फर्मों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त किया, जिससे शासन को लगभग 20 करोड़ रुपये की राजस्व क्षति हुई.
संयुक्त टीम को छापेमारी के दौरान संदिग्ध लेन-देन और फर्जी बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल डाटा मिले हैं. फिलहाल जब्त दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि जांच पूरी होने के बाद कर अपवंचन की वास्तविक राशि और भी अधिक हो सकती है.