मानसून सत्र, Day 8: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, खड़गे बोले- मोदी को भगवान मत बनाओ
संसद के मानसून सत्र के 8वें दिन यानि 30 जुलाई को भी राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का आज दूसरा दिन है.

संसद के मानसून सत्र के 8वें दिन यानि 30 जुलाई को भी राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हम पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाए. खून-पानी एक साथ नहीं चलेगा.
ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बहस मंगलवार को शुरू हुई थी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा सहित कई सांसदों ने भाग लिया.
खड़गे ने कहा- लीडरशिप का मतलब है जिम्मेदारी लेना, न कि किसी को दोष देना. मोदी जवाब नहीं देंगे, वे अपने दोस्तों-मंत्रियों से कहेंगे कि जाओ जो कहना है कहो. 11 साल में कभी बहस में शामिल नहीं हुए. एक व्यक्ति को इतना बढ़ावा मत दो, भगवान मत बनाओ. लोकतांत्रिक रूप से आया है, उसे इज्जत दो, पूजा मत करो.
32 दिन का मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानि 32 दिन चलेगा. कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.
नए बिल होंगे पेश
केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी. इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं.
पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी. कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं. 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा.