MONSOON 2025: MP-राजस्थान में बाढ़, हिमाचल में 350 से ज्यादा सड़कें बंद

पूरे देश में भारी बारिश जारी है. राजस्थान में 30 जुलाई को भी 6 जिलों में बारिश का रेड और बाकी में यलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी है.

MONSOON 2025: MP-राजस्थान में बाढ़, हिमाचल में 350 से ज्यादा सड़कें बंद
MONSOON 2025

पूरे देश में भारी बारिश जारी है. राजस्थान में 30 जुलाई को भी 6 जिलों में बारिश का रेड और बाकी में यलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी है.

सवाई माधोपुर में पुलिया बही

29 जुलाई देर रात से सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात हैं. यहां मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली एक पुलिया बह गई. शहर के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है. बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बहते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गईं. 

MP में स्कूलों की छुट्टी

मध्य प्रदेश के अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. कई रास्ते भी बंद हो गए. 30 जुलाई को भी बारिश का अलर्ट है. बारिश की वजह से भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है.

हिमाचल में 357 सड़कें बंद

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे 20 लोगों को बचाया गया. मंडी में अभी भी 254 सड़कें बंद हैं. पूरे हिमाचल प्रदेश में 357 से ज्यादा सड़कें बंद हैं.